पुलिस मुख्यालय देहरादून में एक घंण्टे का जागरूकता स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया

UTTARAKHAND NEWS

प्रत्येक वर्ष 28 मई दुनिया भर में World Menstrual Hygiene Day मनाया जाता है। इसका उद्देश्य Menstrual Hygiene और इससे जुड़ी बीमारियों के प्रति महिलाओं को जागरूक करना है।

इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड, एवं अन्य शाखाओं में नियुक्त समस्त महिला पुलिस कार्मिकों को Menstrual Hygiene के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु सभागार, पुलिस मुख्यालय, देहरादून में दिनांक 27 मई 2023 को एक घंण्टे का जागरूकता स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

उक्त जागरूकता शिविर में डा0 मनीषा सिंह, Gynecologist, देहरादून द्वारा लगभग 70 महिला पुलिस कर्मियों को Menstrual Hygiene के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये उनका सामान्य रक्त परीक्षण भी किया गया। इसके साथ ही सभी को हाईजीन से सम्बन्धित प्रोडेक्ट भी वितरित किया गया।

इस उपलक्ष्य पर सुश्री रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अप0/का0, उत्तराखण्ड, सुश्री बीना, पुलिस उपाधीक्षक, बजट/प्रशिक्षण तथा महिला सुरक्षा हेल्प लाईन में नियुक्त महिला कार्मिक मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *