केदारनाथ धाम यात्रा पर आयी सत्या देवी पत्नी श्री लक्ष्मी राम (उम्र 75 वर्ष) ग्राम शीलडू जिला शिमला हिमाचल प्रदेश अपने बुजुर्ग भैया भाभी के साथ बाबा केदार के दर्शन के लिए आई थी। खराब मौसम के चलते अकेले ही घबराते हुए वापस प्रस्थान करते हुए पुलिस चौकी लिंचोली पहुंची जहां ठण्ड और घबराहट के कारण आधे घंटे की तीमारदारी और हीटर इत्यादि करने के पश्चात अपना पूर्ण हाल-चाल और आपबीती सुना पाई, जिनके पास न अपना मोबाइल नंबर था और न ही परिजनों का और न ही साथ आये सह यात्रियों का। करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद इनके हरिद्वार स्थित ट्रैवल एजेंट से सम्पर्क करके इनके परिजनों से सम्पर्क कर इन्हें मिलाया गया। पुलिस के इस व्यवहार से उक्त मां स्वरूप महिला गदगद होकर आशीर्वाद देकर अपने गन्तव्य को रवाना हुई।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को एक नई मुस्कान दे जा रहा है।