केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रुड़की स्थित राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल ही जीवन का आधार है और दुनिया में जितना जल है उसमें से केवल 4 प्रतिशत ही जल पीने के उपयोग में लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में भी बढ़ती आबादी की तुलना में,, पीने के पानी की उपलब्धता कम है। ऐसे में भविष्य में पीने के पानी की उपलब्धता कैसे बनाए रखी जा सके, इसके बारे में लगातार अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान,,,, तकनीकी संस्थान होने के नाते ग्लेशियर से लेकर झरने, भूजल और नदियों के जल के बारे में अध्ययन करता रहता है। उन्होंने कहा कि आज इन सभी विषयों पर विचार किया गया और पिछले वर्षों में किये गये कार्यों की समीक्षा की गई।