राह भटकीअत्यन्त वृद्ध अम्मा को उनके बेटा बहू से मिलवाया

UTTARAKHAND NEWS

रुद्रप्रयाग / पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे ने इस बार के यात्राकाल में पुलिस के स्तर से की जाने वाली सहायता को “ऑपरेशन मुस्कान” के नाम से चलाने का निर्णय लिया गया। विशेषकर केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग में आने जाने वाले श्रद्धालु अपने परिजनों व सहयात्रियों से आगे पीछे हो जाते हैं, विशेषकर बच्चे व बुजुर्ग बिछड़ जायें तो काफी परेशानियों का सबब बन जाता है। इस परेशानी को कम करने में ऑपरेशन मुस्कान सफल हो रहा है। भारी बर्फबारी के चलते आज की केदारनाथ यात्रा को स्थगित किया गया है, परन्तु कुछ ऐसे भी यात्री थे, जो कल तक आ गये थे और आज वापस जा रहे थे, ऐसे ही एक वृद्ध अम्मा गौरीकुण्ड शटल पार्किंग में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को मिली। पुलिस कार्मिकों ने इनसे बात की तो ज्ञात हुआ कि ये अपने परिजनों से बिछड़ गयी हैं, राह चलते अत्यधिक थकान व गिरने से चोटें भी आयी हैं, नाम पूछने पर लक्ष्मीबाई पत्नी बिट्टल निवासी  ग्राम गिलदारा जिला नादेर महाराष्ट्र (उम्र 80 वर्ष) ज्ञात हुआ। वहां ड्यूटीरत उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र बेलवाल (जिला ऊधम सिंह नगर से यहां पर ड्यूटीरत) व आरक्षी सुशील (46 वीं वाहिनी पीएसी से ड्यूटीरत) द्वारा अपने स्तर से इनके परिजनों की ढूंढखोज की। काफी प्रयासों से परिजनों के मिलने पर उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *