नेपाल निवासी करीब 12-13 वर्ष उम्र के दो बच्चे विशाल गरती व भूपेन्द्र वि0क0 अपने परिजनो के साथ चार धाम यात्रा पर आये थे, तीन दिन पहले वह यमुनोत्री में अपने परिजनो से बिछुड़ गये थे, दोनो बच्चे पैदल चलते हुए जैसे-कैसे आज 12.05.2023 को दोबाटा यात्री पंजीकरण केन्द्र पर पहुंचे तथा उनके द्वारा पंजीकरण केन्द्र पर नियुक्त ए0एस0आई0 बलबीर सिहं व का0 विरेन्द्र सिंह को अपनी समस्या बतायी गयी। भूखे-प्यासे व लाचार बच्चों को देख पुलिसकर्मी करूणा से भर गये उनके द्वारा बच्चों को बिठा कर खाना खिलाने के पश्चात नेपाल की बस सं0- ग १ ख ७७४४ को रोककर बस चालक चिरंजीवी लामिझाने पुत्र सालिक राम निवासी पोखरा,कसकी नेपाल से बातचीत की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि बच्चे हमारे पास ही के जगह के रहने वाले हैं, हम बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचा देंगे। पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चों को चिरंजीवी उपरोक्त के सुपुर्द कर मानवता का धर्म निभाया गया। पंजीकरण केंद्र पर नियुक्त सभी कर्मियों द्वारा आपस में पैसा इकट्ठा कर बच्चों को दिया गया।