कौशिक होम्यो क्लीनिक, देहरादून |
कौशिक होम्यो क्लीनिक की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा से लोग ले रहे है परामर्श एवं दवा ।।
देहरादून । उत्तराखण्ड।। कोरोना वाइरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है तो पूरी चिकित्सा प्रणाली का ध्यान कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की और साथ ही ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर संक्रमण को कम करने पर है । अधिकांश छोटे बड़े हॉस्पिटलों की ओपीडी बंद है । जहां खुली भी है कोरोना वायरस संक्रमण के डर से लोग सामान्य बीमारियों के लिए हास्पिटल , क्लीनिक जाने से बच भी रहे है । इन समस्याओं के समाधान के लिए कौशिक होम्यो क्लीनिक के डॉक्टरों ने मोर्चा संभला और WhatsApp और फोन कॉल के माध्यम से जरूरत मंदो के लिए फोन नंबर जारी किए और फोन कॉल और WhatsApp के माध्यम से ही चिकित्सीय परार्मश के साथ आवश्यकता होने पर दावा भी उपलब्ध करवायी ।।
कौशिक होम्यो क्लीनिक का हेल्पलाइन नम्बर
1.7895594555
2.7500133866
सेवा देने वाले कोरोना वारियर्स (चिकित्सक)
1.Dr. शैलेन्द्र कौशिक
2.Dr. प्रिया पांडेय कौशिक
डॉ शैलेंद्र कौशिक पेसेंट से फोन काल से परामर्श देते हुए |
कौशिक होम्यो क्लीनिक की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा के नम्बर पर पथरी, उल्टी, गैस, पेट दर्द, जुकाम, सर दर्द, अनिद्रा, बी.पी, शुगर,स्किन सम्बंधित पीड़ितों के फोन और वॉट्सएप मैसेज अधिक आ रहे है रोगियों को हम आस पास के मेडिकल स्टोर से दवाई बता रहें है जरूरतमन्दों को हमारी टीम दवाई पहुँच रही है साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रहे है -डॉ शैलेन्द्र कौशिक
“कौशिक होम्यो क्लीनिक” निशुल्क हेल्पलाइन सेवा के मुख्य बिन्दु
◆ फोन कॉल और Wsatsapp से अपनी समस्या बता सकते है।
◆ फ़ोन कॉल और WhatsApp से सही डॉक्टर समस्या का निदान कर रहे है ।
◆ अवश्यकता होने पर दवाई उपलब्ध कराई जायेगी ।
◆ Corona वायरस संक्रमण से वचाव संबंधित उपयोगी जानकारी डॉक्टरों से ली जा सकती है ।
◆ अब तक 122 लोगों को सेवा का लाभ मिल चुका है।
◆ परार्मश एवमं दवा निःशुल्क मिलेगी ।
◆ निशुल्क हेल्पलाइन सेवा विगत 24 अप्रैल से 24×7 जारी है।
◆ अब तक 122 से ज्यादा मरीज परामर्श एवं जरूरतमंदों को दवाई निशुल्क हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से पहुंचायी जा चुके है।
उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स सीरीज के अन्य रिपार्ट –
1. Corona Fighter : NAPSR की हैप्पी मील ड्राइव से जरूरतमन्दों मिल रही है राहत