ई-पर्यावरण प्रतियोगिता उत्तराखंड का परिणाम
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वर्तमान कोरोना महामारी के कारण सामजिक दूरी के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए अखिल भारतीय स्तर एवं प्रांतीय स्तर पर छात्र-छात्राओं एवं समाज के सभी लोगों में पर्यावरण के प्रति चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से पर्यावरण आधारित ई प्रतियोगिता आयोजन दिनांक १३ अप्रैल से २३ अप्रैल २०२० के मध्य किया गया
अखिल भारतीय स्तर पर पर्यावरण गतिविधि के राष्ट्रीय सयोजक श्री गोपाल आर्या जी एवं सह-संयोजक श्री राकेश जैन जी के कुशल निर्देशन में भारत के सभी प्रांतों में इस ई-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय स्तर पर उत्तराखंड प्रान्त ने शीर्ष पांच प्रांतों में स्थान बनाते हुए कुल 733 ऑनलाइन प्रविष्टि प्राप्त की।
प्रत्येक प्रतियोगिता से प्रथम द्वितीय तृतीय एवं दो सांत्वना पुस्कार हेतु चयन किया गया है । राष्ट्रीय स्तर के परिणाम 10 मई को घोषित किये जायेंगे
अखिल भारतीय स्तर पर पर्यावरण गतिविधि के राष्ट्रीय सयोजक श्री गोपाल आर्या जी एवं सह-संयोजक श्री राकेश जैन जी के कुशल निर्देशन में भारत के सभी प्रांतों में इस ई-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय स्तर पर उत्तराखंड प्रान्त ने शीर्ष पांच प्रांतों में स्थान बनाते हुए कुल 733 ऑनलाइन प्रविष्टि प्राप्त की।
प्रत्येक प्रतियोगिता से प्रथम द्वितीय तृतीय एवं दो सांत्वना पुस्कार हेतु चयन किया गया है । राष्ट्रीय स्तर के परिणाम 10 मई को घोषित किये जायेंगे
(1) चित्रकला प्रतियोगिता बाल बर्ग (१४ वर्ष आयु तक) में देहरादून के ग्रन्थ पोखरियाल को प्रथम स्थान, हरीद्वार की सुरक्षा आर्या द्वितीय स्थान व उधम सिंह नगर की महविश खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। |
(२) चित्रकला प्रतियोगिता किशोर बर्ग (१५ वर्ष से १८ वर्ष आयु तक) | में देहरादून जिले के मिथिलेश प्रजापति ने प्रथम स्थान, अल्मोड़ा की दिव्या अगिरि ने द्वितीय स्थान व अल्मोड़ा की विद्या श्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के परिणाम |
(३) युवा पोस्टर प्रतियोगिता युवा वर्ग (19 वर्ष आयु से २५ वर्ष आयु तक) में रुद्रप्रयाग जिले की अंजलि ने स्थान, देहरादून जिले की कृतिका ने द्वितीय स्थान एवं टिहरी जिले साक्षी पटेल तृतीय प्राप्त किया साथ ही प्रथम सांत्वना देहरादून जिले की स्नेहा बिजल्वाण व द्वितीय सांत्वना नैनीताल जिले की भावना बिष्ट को दिया गया ।
(४) तुलसी गमला सजावट प्रतियोगिता (केवल महिलाओं हेतु) मे नैनीताल की शैली राणा ने प्रथम, देहरादून की मनु जैन ने द्वितीय देहरादून की डॉ मंजू सुन्द्रियाल ने तृतीय व देहरादून की रंजना राणा और देहरादून ई ही राधा यादव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
(5) इको ईंट प्रतियोगिता में आंशिक ने प्रथम स्थान, धन सिंह घरिया ने द्वितीय स्थान व डॉ मंजू सुन्द्रियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
(6) स्टार घर प्रतियोगिता मे सौरभ पांडेय ने प्रथम स्थान , तनु जैन ने द्वितीय स्थान व बिना मित्तल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Corona helpline : lockdown में घरेलू हिंसा से परेशान महिलायें डायल करें RSS का हेल्पलाइन 817-817-1234
उत्तराखंड प्रान्त में इस प्रतियोगिता के आयोजन में श्री कैलाश मैलाना, नरेंद्र चौधरी, डॉ भवतोष शर्मा हेमंत गुप्ता , दीप पांडेय, नरेश दुर्गापाल ने विशेष सहयोग प्रदान कर प्रतियोगिता सफल बनाया।
Corona helpline : lockdown में घरेलू हिंसा से परेशान महिलायें डायल करें RSS का हेल्पलाइन 817-817-1234
उत्तराखंड प्रान्त में इस प्रतियोगिता के आयोजन में श्री कैलाश मैलाना, नरेंद्र चौधरी, डॉ भवतोष शर्मा हेमंत गुप्ता , दीप पांडेय, नरेश दुर्गापाल ने विशेष सहयोग प्रदान कर प्रतियोगिता सफल बनाया।
आर एस एस उत्तराखंड के प्रान्त प्रचारक श्री युद्धवीर जी ने प्रतियोगिता के आयोजन हेतु समय समय पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रत्येक प्रान्त से चयनित प्रविष्टियों म से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले विजेताओं का परिणाम भी पर्यावरण गतिविधि के राष्ट्रीय स्तर से शीघ्र घोषित किया जायेगा-डॉ आर बी एस रावत, उत्तराखंड प्रान्त के प्रान्त संयोजक (पर्यावरण गतिविधि)
©web news 2021