त्रिवेंद्र सरकार का नया दावं : सरकारी रेल किराये से प्रवासी उत्तराखंडियों की घर वापसी पढ़े पूरी खबर ।। web newa uttarakhand ।।

latest news
Uttarakhand-news
मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह मीडिया ब्रीफिंग करते हुए

उत्तराखण्ड के लोगों को ट्रेन से लाने के खर्च को वहन करेगी राज्य सरकार

मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को मीडिया ब्रीफिंग कर कोविड-19 के संबंध में अपडेटेड स्थिति की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड लौटने के इच्छुक प्रवासियों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। लगभग 1 लाख 64 हजार लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। अभी तक 7300 लोगों को दूसरे राज्यों से लाया जा चुका है जबकि 8146 को राज्य के भीतर ही एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है। जो भी उत्तराखण्ड लौटना चाहते हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा। थोड़ा संयम और धैर्य रखने की जरूरत है। तमाम तरह की सावधानियां बरतनी होती है। इसलिए एक साथ इकट्ठा सबको नहीं लाया जा सकता है। स्वास्थ्य परीक्षण, वाहनों की व्यवस्था, रूकने की व्यवस्था आदि बातें देखनी होती हैं। सरकार इस काम में दिन रात लगी है। पूरा काम सुनियोजित तरीके से किया जाना है। हरियाणा से 1500 लोगों को निजी वाहन से आने की अनुमति दी गई है। यहां बसें भी भेजी जाएंगी। उदयपुर व जम्मू से 400-400 लोगों को लाने की व्यवस्था की जा रही है। गुजरात व महाराष्ट्र को सूचना दी गई है कि सूरत, अहमदाबाद व पुणे से लोगों को ट्रेन से लाया जाना है। हमारी रेल मंत्रालय से बात हो चुकी है। संबंधित राज्यों को भी रेल मंत्रालय से बात करनी है। उत्तराखण्ड के लोगों को ट्रेन से लाने में जो भी व्यय आएगा, उसका वहन उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया जाएगा। केरल के दो शहरों से भी लगभग 1000 लोगों को लाया जाना है।
भारत सरकार द्वारा विदेशों से भारतीय नागरिकों को लाने की व्यवस्था की जा रही है। इनमें उत्तराखण्ड का व्यक्ति होने पर विदेश मंत्रालय द्वारा हमें अवगत कराया जाएगा। इसके लिए हमने एसओपी तैयार कर ली है।

सरकार के दावे एक तरफ और प्रवासियों की टूटती आस दूसरी तरफ , सरकार की गाइडलाइन में प्रतिदिन हो रहे बदलाव से लोगों का भरोषा टूट रहा है जिन तक मदद पहुंच भी रही है समय ज्यादा लगने से सरकार की आलोचना उन लोगों द्वारा भी हो रही है । अब देखना है कितने प्रवासी रेलगाड़ी से घर वापसी करते है ।

©web news 2021

2 thoughts on “त्रिवेंद्र सरकार का नया दावं : सरकारी रेल किराये से प्रवासी उत्तराखंडियों की घर वापसी पढ़े पूरी खबर ।। web newa uttarakhand ।।

  1. Karnataka me bhi bahut log hai uttarakhand ke jo wapas apne ghar jana chahte hai ham logo ke pass to aajkal job bhi ni hai or family ke aaat me hai ..uttarakhand sarkar se nivedan hai ki koi veywstha Karanataka se bhi kre

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *