मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चौबट्टाखाल, पौड़ी में 129 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपए की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में जितनी योजनाएं संचालित व क्रियान्वित हो रही हैं, वें अभूतपूर्व हैं। आज भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है व भारत का पुरातन वैभव पुनः लौट रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नई खेल नीति लाई गई है एवं नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखण्ड देश में पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही समान नागरिक संहिता कानून लागू कर दिया जाएगा और युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदेश में नकल रोधी कानून लागू किया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत, श्रीराजकुमार पोरी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री महेंद्र भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी आदि उपस्थित रहे।