मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में प्रतिभाग किया।

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र के सहयोग से पर्वतीय क्षेत्र में प्राकृतिक जलस्रोतों के पुनर्जीवीकरण के लिए विशेष अभियान चलाने का सुझाव दिया। इसके अलावा उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय संसाधनों के आवंटन में फ्लोटिंग पॉपुलेशन को ध्यान में रखे जाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने मध्य क्षेत्रीय परिषद की आगामी बैठक देवभूमि उत्तराखण्ड में आयोजित करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने बरसाती नदियों को वैज्ञानिक आधार से ग्लेशियर आधारित नदियों से जोड़े जाने का सुझाव देते हुए कहा कि इसका लाभ उत्तराखण्ड राज्य को ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र को होगा। उन्होंने उत्तराखण्ड की बाधित जलविद्युत परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार से सहयोग का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की आपदा के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य को एक सशक्त वेदर फोरकास्टिंग सिस्टम, डॉप्लर रडार से युक्त अवस्थापना तंत्र की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी विहीन 5 हजार 942 ग्राम पंचायतों में कनेक्टिविटी प्रदान किये जाने के लिए भारत नेट-2 परियोजना के तहत प्रस्तावित कार्य शीघ्र स्वीकृत किये जाने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.