उत्तराखंड में बीते दो दिनों से बारिश-बर्फबारी के चलते ठंड में इजाफा हुआ

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड में बीते दो दिनों से बारिश-बर्फबारी के चलते ठंड में इजाफा हो गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तो मैदान में ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ गई है। आज भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून के साथ ही राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। विभाग का कहना है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बारिश या ओलावृष्टि के समय लोगों को सड़कों पर निकलने से बचने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.