होली के दिन प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अन्य दिनों की तुलना में आपातकालीन सहायता के लिए 108 नंबर पर आने वाले फोन की संख्या अधिक रही। 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि होली के दिन एंबुलेंस के लिए 580 फोन कॉल आईं। इनमें प्रसव के लिए अस्पताल जाने से सम्बन्धित 112 फोन, सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल जाने के लिए 117 फोन, हृदय रोग सम्बन्धित 22 फोन और अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित मामलों को लेकर 329 फोन कॉल आईं। अनिल शर्मा के मुताबिक आमतौर पर सड़क दुर्घटना से जुड़े मामलों में 15-20 फोन ही आते हैं। सिर्फ देहरादून से सड़क हादसों से सम्बन्धित उनतालिस फोन आए।