चारधाम ऑल वेदर रोड पर बनी टनल का हुआ उद्धघाटन
चम्बा शहर के दो किनारों (गुल्डी गांव और दिखोलगांव) को एक भूमिगत सुरंग के माध्यम से जोड़ने का कार्य पूरा हो गया है । इस सुरंग के निर्माण से चम्बा का मुख्य बाजार पुनर्निर्माण/विकास की भेंट चढ़ने से भी बच गया है। यह कार्य भारत सरकार के अधीन चल रहे एक महत्वकांक्षी “आल वेदर रोड” प्रोजेक्ट का अभिन्न अंग है। इसमें लगभग 440 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण हुआ । जो कि आस्ट्रेलियन तकनीकी का इस्तेमाल कर बनाया जा रहा है।
चारधाम ऑल वेदर रोड पर इस टनल के बनने से न केवल गंगोत्री, यमुनोत्री का सफर आसान होगा, बल्कि चंबा को जाम से मुक्ति भी मिलेगी। मैं इस सफलता के लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्रीय मंत्री गडकरी जी व B.R.O. सभी अधिकारियों,इंजीनियर्स व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा ऋषिकेश-धरासू हाइवे पर चंबा कस्बे के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग तैयार की है। इस टनल का आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया।
यह भी पढ़े – पॉजिटिव वेब : सीएम ,डीएम के बाद विधान सभा अध्यक्ष की गढ़वाली चिठी , पढ़े पूरी चिठी ।।web news।