रिवर्स पलायन का आवाह्न करता डॉ निशंक काआवा गौं जौला वीडियो गीत ।
22 साल पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का रिवर्स पलायन पर लिखा गीत आवा गौं जौला सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस गीत को आवाज दी है जागर सम्राट पदमश्री प्रीतम भरतवाण ने 2009 में, इसे पुनः नए सिरे से यू ट्यूब पर रिलीज किया है । गीत में प्रवासियों को अपने गाँव लौटने का आवाह्न किया गया है । इस गीत को पहले दूरदर्शन के चित्रहार प्रोग्रम में भी प्रसारित किया गया था
डॉ रामेश पोखरियाल ने आभार प्रकट किया
भारत ही नहीं अपितु विश्व के अनेक देशों में हिमालय की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने वाले सुप्रसिद्ध जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण जी ने मेरे 22 वर्ष पुराने लिखे हुए गीत ‘आवा गौं जौंला’ को अपना स्वर दिया है, मैं उन्हें इस हेतु धन्यवाद देता हूँ- डॉ रामेश पोखरियाल निशंक , मानव संसाधन विकास मंत्री , भारत सरकार
नन्दा कैसेट ने रिलीज किया गीत
28 मई को नंदा कैसेट ने इस गीत को अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया , चार दिन में ही इस गीत को 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है ।