जिले में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति (डीटीडीसी) की बैठक की गई

UTTARAKHAND NEWS

जिले में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति (डीटीडीसी) की बैठक आहूत हुई। बैठक में तीनों विकासखंडों के ब्लाॅक प्रमुखों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। आयोजित बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में की गई कार्यवाही से जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल द्वारा समिति को अवगत कराया गया।
शुक्रवार को जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में समिति द्वारा सोनप्रयाग रैन बसेरा के सफल संचालन हेतु वुड स्टोन के माध्यम से संचालन के लिए 25 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से किराया निर्धारित की संस्तुति की गई। पर्यटन विभाग के अधीन रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा एवं गुप्तकाशी में पार्किंग के संचालन हेतु निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। रुद्रप्रयाग जवाड़ी बायपास पर निर्माणाधीन पार्क का टिकट व्यवस्था के आधार पर संचालन की संस्तुति की गई। चिरबटिया में पर्यटन केंद्र के संचालन के संबंध में ब्लाॅक प्रमुख एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर जिसमें स्वयं सहायता समूह एवं स्थानीय संस्थाओं के साथ पर्यटन केंद्र संचालन के संबंध में आवश्यक चर्चा की जाए। जनपद में विभिन्न स्थानों में स्थापित वीडियो वाॅल का संचालन इथिक के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करने की संस्तुति की गई। इंटरप्रिटेशन केंद्र रुद्रप्रयाग एवं सोनप्रयाग का संचालन उद्योग विभाग के माध्यम से शुरू करने की संस्तुति दी गई।
जनपद में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अलकनंदा नदी में राफ्टिंग शुरू करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए गए ताकि जनपद में जल्द से जल्द राफ्टिंग का कार्य शुरू किया जा सके तथा जनपद में आने वाले पर्यटक राफ्टिंग का आनंद ले सकें। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता से सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद वासियों सहित आने वाले पर्यटकों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो सके तथा जनपद को पर्यटन की दृष्टि से एक नई पहचान उपलब्ध हो सके।
बैठक में ब्लाॅक प्रमुख जखोली श्री प्रदीप प्रसाद थपलियाल, अगस्त्यमुनि श्रीमती विजया देवी, ऊखीमठ श्वेता पांडेय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, कोषाधिकारी मुकेश चंद्र चैधरी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *