306 IPC के अभियोग में कोतवाली मनेरी पुलिस ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार

UTTARAKHAND NEWS

दिनांक 14.12.2022 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली मनेरी में राकेश नैथानी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने के मामले धारा 306 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 उमेश नेगी द्वारा की जा रही थी। प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी को निष्पक्ष जांच कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरक्षक मनेरी की देखरेख में अभियोग का सफल अनावरण करते हुए फरार चल रहे अभियुक्त राकेश नैथानी पुत्र स्व0 श्री जयकृष्ण नैथानी निवासी ग्राम गजोली कोतवाली मनेरी उम्र 44 वर्ष को आज दिनांक 31.01.2023 को मनेरी पुलिस द्वारा भटवाडी टैक्सी यूनियन के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *