श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2023 का शुभारम्भ किया गया

UTTARAKHAND NEWS

श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2023 का शुभारम्भ आज दीप प्रज्वलित कर किया गया

इस मौके पर मेलाध्यक्ष/प्रमुख विकासखण्ड नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी सहित अन्य गणमान्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में विभिन्न विभागांे द्वारा विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गणेश वन्दना, कोटेश्वर जागर एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

क्षेत्रवासियों से मेले में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा गया। साथ ही अन्य लोगो को भी इन योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ पहुंचाने को कहा गया। वहीं मेलाध्यक्ष द्वारा उठाई गई मांगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया गया।

इससे पूर्व मेलाध्यक्ष/प्रमुख विकासखण्ड नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि मेले धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकताा के ध्वजवाहक होते हैं। कहा कि सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला धार्मिक एवं सांस्कृतिक मनोरंजन के साथ ही अब पर्यटन और विकास का रूप धारण कर वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उनके द्वारा चाका क्षेत्र में महिला चिकित्सालय को पूर्ण रूप से खुलवाने में सहयोग प्रदान करने तथा पाण्डाल की सुरक्षा चाहरदीवारी एवं फर्श बनाने की अपेक्षा की गई।

इस मौके पर क्षे.पं.सदस्य ज्योति उनियाल, मेला संयोजक गिरीश बन्ठवाण, अध्यक्ष प्रधान संगठन धन सिंह सजवाण, प्रधान मीनाक्षी उनियाल, विनोद सती, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *