बड़कोट सर्किल में पुलिस ने चलाया जनजागरूकता अभियान

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड पुलिस एप, नशे के दुष्प्रभाव,साइबर अपराध आदि के बारे में आमजन/छात्र,छात्राओं को किया जागरूक

श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में जनपद में जनजागरूकता अभियान लगातार जारी हैं, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा आज 05.12.2022 को सर्किल बड़कोट क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेज एवं आमजन को उत्तराखण्ड़ पुलिस एप एवं नशे के दुष्प्रभाव के सम्बंध में जागरूक करने की हिदायत दी गयी। सी0ओ0 बड़कोट द्वारा आज स्वयं बड़कोट एवं पुरोला में स्थानीय जनता को उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में जानकारी देते हुए एप को इंस्टॉल करने हेतु बताया गया तथा महिलाओं को गौरा शक्ति की उपयोगिता के बारे में बताते हुए अपना पंजीकरण करने की सलाह दी गयी।

वहीं बड़कोट पुलिस द्वारा आज आई0टी0आई0 कॉलेज बड़कोट में जाकर छात्र/छात्राओं को नशा/साइबर/महिला अपराध/ उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.