चमोली जिलाधिकारी हिमांश खुराना ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली

UTTARAKHAND NEWS

जनपद में चारधाम यात्रा सिस्टम को सुदृढ़ एवं मजबूत करने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांश खुराना ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पिछले यात्रा अनुभवों और मौजूदा व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और यात्रा सिस्टम को सशक्त करने के लिए सभी के सुझाव लिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में यात्रा मार्गो में श्रद्वालुओं को सभी प्रकार की सुविधाओं और व्यवस्थाओं में सुधार करना होगा। उन्होंने पूरे यात्रा सीजन के लिए एक समर्पित सिस्टम विकसित करने पर जोर दिया। नगर निकायों को यात्रा पढाव एवं यात्रा मार्गो पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सुझाव लिए। यात्रा मार्ग पर स्थायी शौचालय स्थापित करने के लिए एसडीएम को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान ट्रैफिक मैनजमेंट, पार्किंग, आवास, भोजन, पानी, शौचालय एवं यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज के साथ संचार व्यवस्था को सुदृढ करने को कहा। ब्रदीनाथ में ट्राजिट हॉस्टिल, हैलीपैड में वैटिंग एरिया तथा हेमकुंड यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.