दिनांक 28/11/2022 को जिलाधिकारी देहरादून एवं अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा मसूरी शहर की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में भ्रमण किया गया जिसमें अपेक्षित कमियों को दूर ये जाने हेतु जिलाधिकारी देहरादून द्वारा सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया इसी क्रम में श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा एमडडीए से समन्वय स्थापित किया गया तथा मॉल रोड में बोलॉर्ड की संख्या बढायी जायेगी साथ ही मॉल रोड तथा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत मार्ग पर अनावश्यक वाहन खडे किये जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टोईंग वाहन तथा क्लेम्प की कार्यवाही हेतु यातायात पुलिस देहरादून से पृथक टीम भेजी जा रही है । दिनांक 29/11/2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी मसूरी द्वारा मार्ग पर अनावश्यक खडे 22 वाहनों पर क्लैम्पिक की कार्यवाही अमल में लायी गयी ।