वित्त, शहरी विकास, आवास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने आज विधानसभा विकास नगर में नगर पालिका विकासनगर कार्यालय परिसर में जनता मिलन/जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं का सुना। जनता मिलन/जनसुनवाई में लगभग 50 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह चैहान, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चैहान, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। गौ सेवा सदन संचालन में धन की कमी होने की शिकायत पर माननीय मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सौन्दर्यीकरण कार्य, नाले निर्माण एवं सफाई, विद्युत, पेयजल सहित अन्य मामले पर फरियादियों द्वारा माननीय मंत्री के सम्मुख प्रस्तुत किए गए, जिस माननीय मंत्री ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण करवाते हुए कुछ शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतों का समयसीमा निर्धारित कर निस्तारण करते हुए कार्यवाही से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई/जनता मिलन कार्यक्रम के तहत् माननीय मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने जनसुनवाई में पंहुचे फरियादियों की समस्या को ध्यान से सुना साथ ही संबंधित विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनमानस से कहा कि राज्य सरकार द्वारा संगठन की दृष्टि से घोषित जिलों में भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसका उद्देश्य जनमानस की समस्याओं को उनके क्षेत्र में मौके पर निस्तारित करना है, ताकि जनमानस को अपनी समस्याओं को लेकर अनावश्यक ना भटकना पड़े। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने कहा जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को हस्तांतरित कर दी गई हैं तथा विभागों को शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए है।
जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने माननीय मंत्री के निर्देश पर कार्यक्रम में पहंुच रहे फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा जो शिकायतें मौके पर निस्तारित की जाने वाली थी उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस दौरान प्राप्त हुई शिकायतों में ंिसंचाई विभाग, राजस्व, समाज कल्याण, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर, पंचायतीराज विभाग, नलकूप, लघु सिंचाई एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित प्राप्त हुई जनसुनवाई गौशाला निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रकरण की करतेे हुए अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद विकासनगर शांति जुवांठा, मित्ता सिंह, अरूण मिततल, नीरू देवी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर सी तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सी.एस रावत, कमला चैहान, जयंती पटवाल, अनिल जैन मंडी समिति अध्यक्ष, संजय गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष विकासनगर, दिनेश सेठी, अंकित कंसल, पूर्व विकासनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सरदार गुरजीत सिंह सहित समस्त विभागों के जनपद स्तनीय अधिकारियों, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं कार्मिक तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।