देहरादून / आज विकास भवन देहरादून मे “संगमन” सामाजिक संस्था ने उत्तराखन्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने संकल्प की दिशा मे देहरादून सीडीओ सुश्री झरना कमठान को संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंटकर संस्था के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।
ज्ञातव्य है कि निदेशक आईसीडीएस, निदेशक एडीबी, सचिव महिला आयोग, सचिव सूचना आयोग, एडीएम देहरादून,सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून सहित एसडीएम के रूप मे देहरादून, विकासनगर आदि पदों पर सुश्री कमठान ने अपनी कर्मठता व सादगी की छाप छोडी है। वर्तमान मे मुख्य विकास अधिकारी के महत्वपूर्ण पद के दायित्व का भी कुशलता पूर्वक निर्वाहन कर रही है।
देहरादून सीडीओ सुश्री झरना कमठान ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
सुश्री झरना कमठान ने संगमन के प्रयासों की सराहना करते हुए उत्तराखण्ड को अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में स्वयं भी महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि राज्यभर में कहीं भी कोई मैन्टल असाईलम नहीं है। जिस कारण किसी भी वजह से मानसिक संतुलन खोने वाली विक्षिप्त महिला को सामान्य नारी निकेतन मे ही भेजना पड़ता है। राज्य की राजधानी होने के नाते देहरादून में मैन्टल असाईलम होना बहुत जरूरी जिसमें गंभीरता से सोचा जाना चाहिए ।
साथ ही सुश्री कमठान ने देहरादून को बेहतर महानगरीय स्वरुप देने के लिए जाम वाले कुछ स्थानों पर फ्लाई ओवर के निर्माण एवं पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था को भी आवश्यक बताया।
नव वर्ष पर “संगमन” ने सीडीओ का फूलों से किया अभिनंदन
नव वर्ष 2024 के शुभागमन पर “संगमन” की ओर से सुश्री झरना कमठान जी का जोरदार अभिनन्दन किया गया। संगमन की संस्थापक सदस्य रचना गर्ग और डा गार्गी मिश्रा ने फूलो का गुलदस्ता देकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।
तत्पश्चात संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल, बिजेंद्र यादव, रोहित गुप्ता, स्वप्निल सिन्हा, प्रमोद बेलवाल, विवेक श्रीवास्तव ने गुलाब का पुष्प भेंटकर शुभकामनाएं दी।
साथ ही संगमन के संस्थापक सदस्य रोहित गुप्ता ने सुश्री झरना कमठान को पहाडी टोपी व हिमाचली अंगवस्त्र भेंट किया ।
इस अवसर पर देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान को संगमन के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल, संस्थापक सदस्य बिजेंद्र यादव, संस्थापक सदस्य रोहित गुप्ता,संस्थापक सदस्य स्वप्निल सिन्हा ने “संगमन” का प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
मुख्य विकास अधिकारी के प्रमुख निजी सचिव एम पी नौटियाल को पुष्प देकर नव वर्ष की दी शुभकामनाएं
मुख्य विकास अधिकारी के प्रमुख निजी सचिव के निजी सचिव के रूप मे देहरादून के विकास मे महती योगदान देने वाले एम पी नौटियाल जी को “संगमन” की ओर गुलाब का पुष्प भेंटकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। संगमन के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल ने संस्था की ओर से पुष्प भेंट किया।