फार्म हाउस बनाने के लिए हमारे उत्तराखन्ड की भूमि कोई नहीं हडप सकता है – सुरेन्द्र अग्रवाल संयोजक,संगमन

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून / मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कृषि व उद्यान के उद्देश्य से भूमि क्रय करने पर रोक लगाने के  निर्णय का “संगमन” सामाजिक संस्था द्वारा स्वागत किया गया। “संगमन” ने मुख्यमंत्री के इस फैसले को उत्तराखंड के लिए हितकारी बताया है।
“संगमन” की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखन्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प मे मजबूती से सहभागिता करने की प्रतिबद्धता जताई गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य के किसी बाहरी व्यक्तियों को कृषि व उद्यान के उद्देश्यों से भूमि क्रय की अनुमति न दी जाए। “संगमन” ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे राज्य हित की दिशा मे लिखा गया महत्वपूर्ण कदम बताया।
“संगमन” के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा  कि हमारे उत्तराखन्ड की भूमि को फार्म हाउस बनाने के लिए नहीं हड़प सकता है। मुख्यमंत्री का यह फैसला उत्तराखन्डवासियों के भविष्य को सुरक्षित रखेगा।
“संगमन” की बैठक मे प्रमुख रूप से संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल, बिजेंद्र यादव, रचना गर्ग, रोहित गुप्ता, स्वप्निल सिन्हा,डा गार्गी मिश्रा, प्रमोद बेलवाल,विवेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.