चंपावत / मुख्य विकास अधिकारी आरएसरावत द्वारा जनपद में विकासखंड_चंपावत एवं लोहाघाट में कराए जा रहे बीएडीपी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में आगामी 31 दिसंबर तक सभी अधूरे कार्य पूर्ण किए जाए। विभागों ने बीएडीपी कार्यों की समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि जनपद में कुल 47 कार्यों में से 24 कार्य वर्तमान तक पूर्ण हो चुके है शेष कार्यों में कार्यदाई संस्थाओं से कार्य कराए जा रहे हैं। शेष 23 कार्यों में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 13 जिला पंचायत द्वारा 7 लघु सिंचाई द्वारा 3 कार्य कराए जा रहे है। जिनमें पुलिया निर्माण, विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, सिंचाई गूल सहित अन्य कार्य शामिल है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह किए जा रहे कार्यों के प्रगति रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराएंगे साथ ही आगामी दिसंबर तक प्रत्येक दशा में कार्यों को पूर्ण करते हुए संबंधित विभागों को हस्तांतरित किया जाए। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भगवत पाटनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।