मा.विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज मेहलचौरी(गैरसैंण) में आयोजित चार दिवसीय लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष के मेहलचौरी पहुॅचने पर मेला समिति व क्षेत्रवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में बाध्ययंत्रों व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमारी परंपराओं को आगे बढाने का काम करते है। उत्तराखंड की संस्कृति, संस्कार और धरोहर को बचाने के लिए हम सब को मिलकर काम करना चाहिए। मेहलचौरी में कृषि एवं सांस्कृतिक मेले के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए उन्होंने मेला समिति को बधाई दी। कहा कि इस प्रकार के आयोजनो से मन मस्तिष्क में नई चेतना का संचार होता है। साथ ही हमें अपनी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। मेले हमें मनोरंजन के साथ कुछ ना कुछ सीख भी दे कर जाते है। मेला समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह, पहाडी उत्पादों की टोकरी व अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभार व्यक्त किया।