भाई दूज के पर्व पर जहां बहनों ने भाई को तिलक कर उसकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं, रानीखेत में क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान ने औषधीय पौधों की पूजा कर, भाई दूज पर्व को अलग तरीके से मनाया। यह उत्सव बहुत ही अनोखे ढंग से लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया गया। संस्थान प्रभारी डॉ. अंचित्य मित्र ने कहा कि पूरी दुनिया ने कोरोना काल में औषधीय पौधों का महत्व अनुभव किया। उन्होंने कहा कि पौधे दूसरों के जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन, भोजन, घर, कपड़ा जैसी हर चीज दे रहे हैं। लेकिन, हम इस तथ्य की अनदेखी कर रहे हैं। पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने भाई-चारे के साथ पेड़ों की देखभाल और पालन-पोषण करना भी बेहद जरूरी है।
