पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा होटल/रिजॉर्ट/ होम स्टे/ लॉज तथा उनमें कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन अभियान लगातार जारी

UTTARAKHAND NEWS

पिथौरागढ़ जनपद क्षेत्र में स्थित होटल/रिजॉर्ट/ होम स्टे/ लॉज एवं उनमें कार्य करने वाले कर्मचारियों का शत प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई को निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में आज जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल/रिजॉर्ट/ होम स्टे/ लॉज आदि की सघन चैकिंग की गई तथा उनमें कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों का विवरण चैक करते हुए उनका सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा समस्त होटल/रिजॉर्ट/ होम स्टे/ लॉज संचालकों को अपने सभी कर्मचारियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने, प्रत्येक होटल/रिजॉर्ट/ होम स्टे/ लॉज आदि में अनिवार्य रुप से सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने, महिला कर्मचारी होने की दशा में विशाखा गाइडलाइन का पालन करने, समस्त आगन्तुकों का पूर्ण विवरण मय पहचान पत्र की फोटोप्रति रखने आदि महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। जमीन संबंधी वैध प्रपत्र की जांच राजस्व विभाग द्वारा की गई। इस दौरान कर्मचारियों का सत्यापन न कराने व अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गई तथा होम स्टे स्वामियों को नोटिस प्रेषित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *