आज सांयकाल करीब साढ़े पांच बजे के आसपास केदारनाथ धाम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा फाटा से आगे तरसाली नामक स्थान पर भारी मात्रा में मलबा पत्थर आने से मार्ग यातायात हेतु बाधित चल रहा है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग खोलने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था, परन्तु यहां पर पहाड़ी से निरन्तर मलबा पत्थर गिरने और रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण यहां पर मार्ग सुचारु किये जाने में समय लग सकता है।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से दिक्कतों का सामना न करना पड़े, फिलहाल जो जहां पर हैं, वहीं नजदीक ही रुकने की सलाह दी जा रही है। जनपद के कस्बा रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्यमुनि, के साथ ही काकड़ागाड़ से यात्रियों को मार्ग बाधित होने के बारे में सूचित किया जा रहा है, रात्रि का वक्त होने के कारण गुप्तकाशी व फाटा में होटल बुकिंग दिखाने वाले यात्रियों को वहां तक जाने दिया जा रहा है। पहले से ही काफी संख्या में फाटा गुप्तकाशी की तरफ अत्यधिक यात्री वाहनों के रुके होने के कारण अन्य यात्रियों को नीचे के क्षेत्र यानि अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग में रुकने तथा काकड़ागाड़ व कुण्ड तक पहुंच चुके यात्रियों को ऊखीमठ की तरफ रात्रि विश्राम करने हेतु अवगत कराया जा रहा है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर काल कर सकते हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की सुखद और सुरक्षित यात्रा हेतु प्रतिबद्ध है।