भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर शराब घोटाले में कथित रूप से शामिल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर. संबित पात्रा ने बताया कि आम आदमी पार्टी कथित भ्रष्टाचार पर भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दे पा रही हैं।
श्री पात्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर विचार नहीं किया और सार्वजनिक नोटिस जारी किए बिना निजी कंपनियों को थोक शराब का ठेका दिया।
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली में आप सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पूरे विश्वास के साथ दावा कर रहे हैं कि आप सरकार अधिक समय तक सत्ता में नहीं रहेगी।