कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अस्थायी पे-रोल डेटा जारी कर दिया है। इस साल जून महीने में संगठन की सदस्य संख्या में 18 लाख 36 हजार की बढ़ोत्तरी हुई है। मई महीने की तुलना में यह नौ दशमलव 2-1 प्रतिशत अधिक है। जून माह में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में सदस्यों की संख्या में 5 लाख 53 हजार की वृद्धि हुई। जून महीने में संगठन से जुड़े कुल 18 लाख 36 हजार अंशदाताओं में से लगभग 10 लाख 54 हजार सदस्य पहली बार भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के दायरे के तहत लाये गये हैं। इस दौरान लगभग सात लाख 82 हजार सदस्य कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से अलग हुए, लेकिन फिर इसके दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में रोजगार बदलने के बाद संगठन से जुड़ गये।