“बोधिसत्व 2: बिन पानी सब सून कार्यक्रम में सहभागिता”

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित “बोधिसत्व: बिन पानी सब सून” विचार संगोष्ठी को सम्बोधित किया।
इस दौरान संगोष्ठी में प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल रूप से विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी जीवन का आधार है। जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में समेकित प्रयासों की जरूरत है। जल संरक्षण व संवर्धन से सम्बन्धित इस संगोष्ठी के मंथन से निकलने वाला अमृत राज्य की 17 छोटी-बड़ी नदियों को पुनर्जीवित कर जल स्तर बढ़ाने में मददगार साबित होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर और अधिक विषय विशेषज्ञों के सुझावों का लाभ लेने के लिये राज्य स्तर पर एक फोरम का गठन किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जन-जन का कार्यक्रम बनाने के लिये सरकार के साथ सभी को सहयोगी बनना होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि #AzadikaamritMahotsav के उपलक्ष्य में हर जनपद में 75 अमृत सरोवर बनाये जा रहे हैं। जल के बेहतर प्रबंधन से ही हम जल को बचा पायेंगे तथा नदियों के जल स्तर को बढ़ाने में सफल हो पायेंगे। विशेषज्ञों ने संबंधित विषय पर अपने अपने अनुभव साझा किए और सुझाव दिए जिनपर कार्य करने हेतु मुख्यमंत्री जी ने मार्गदर्शन किया।
r

Leave a Reply

Your email address will not be published.