राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित डायरिया से बचाव एवं प्रबन्धन के लिए सघन डायरिया नियंत्रण पखवाडे का आज जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में शुभारंभ किया गया। यह पखवाडा 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीपी सिंह ने बताया कि 5 वर्ष तक के बच्चों को ड़ायरिया से बचाव हेतु ओआरएस एवं दस्त से पीड़ित बच्चों को जिंक की गोली खिलाई जाएगी। गांव में आशा के माध्यम से 5 साल तक के सभी बच्चों को ओआरएस के पैकेट वितरित किए जाएंगे। साथ ही दस्त से पीड़ित बच्चों को उच्च चिकित्सा केन्द्र में बाल रोग विशेषज्ञ के पास उपचार हेतु भेजे जाएंगे। बाल रोग विशेषज्ञ डा. मानस सक्सेना ने बताया कि अलग-अलग उम्र के बच्चों के लिए ओआरएस की अलग मात्रा दी जानी चाहिए। वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. यशोदा पाल ने बताया कि छोटे बच्चों को दस्त के दौरान भी स्तनपान करवाते रहें। मॉं का दूध बच्चे के लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने में लाभकारी होता है। बच्चों को दस्त से बचाव हेतु बोतल में पैक दूध ना पिलाऐं।