जिला विधिक और सामाजिक संस्थाओं का सिंगल मंडी में संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान, पढे पूरी खबर ।।web news।।

DLSA News

संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत जिला विधिक सेवा और संस्थाओं का अभियान जारी

आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मैक संस्था, समर्पण संस्था, आपका आसरा, बचपन बचाओ आंदोलन, रेलवे चाइल्ड लाइन के सयुक्त तत्वाधान में सिंगल मंडी कुसुम बिहार में संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया । अभियान के तहत बस्ती में रहने वाले पुरुषों और महिलाओं को बच्चों में तेजी के साथ फैल रही नशे की प्रवृत्ति को पहचानने और नशे की चपेट में आ चुके बच्चों को संकल्प नशा मुक्त देवभूमि के तहत नशा छुड़वाने के बारे में बताया गया । अभियान में उपस्थिति समाजिक कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान बस्ती की महिलाओं ने बताया कि सिंगल मंडी कुसुम विहार में बहुत ज्यादा स्मैक और गांजे का कारोबार होता है बस्ती के पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी आसपास की बस्ती में नशा सप्लाई करती हैं । बस्ती में बहुत से बच्चे नशे की चपेट में आ चुके हैं जो बहुत ही मध्यम परिवार से हैं। महिलाओं ने बताया कि आए दिन बस्ती में नशे की वजह से महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं भी होती रहती हैं,शाम के समय, महिलाओं का बाहर निकलना भी दुशवार हो चुका है। जागरूकता अभियान के दौरान पता चला की बस्ती में कुछ परिवार बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाते हैं साथ ही बच्चों के द्वारा नशा भी बिक वाते हैं।

संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे

इस अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना सिद्दीकी, मदर्स एंजल चिल्ड्रन सोसाइटी( मैक संस्था) जहांगीर आलम, बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल,आपका आसरा नशा मुक्ति केंद्र से कृतिका छेत्री, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, रेलवे चाइल्ड लाइन से राम और निधि, आदि लोग उपस्थित रहे। साथ ही इस अभियान के दौरान बस्ती के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही नशे से संबंधित जानकारी भी समय-समय पर साझा करने का भरोसा दिलवाया।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *