हाईस्कूल परीक्षा-2022 में 1,27,895 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 99,091 परीक्षार्थी उर्त्तीण हुये और कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठाता सूची में सुभाष इण्टर कालेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल परीक्षा में कुल 500 अंक में से 495 प्राप्त कर 99.00 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
हाईस्कूल परीक्षा की संयुक्त श्रेष्ठाता सूची में सुमन ग्रामर एस.एस.एस ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी एवं सुभाष इण्टर कॉलेज, थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि विवेकानन्द वी0एम0आई0सी0 मण्डलसेरा, बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा-2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा। इसी तरह #इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में 1,11,688 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 92,296 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस0वी0एस0आई0सी0 मायापुर, हरिद्वार की छात्रा कु0 दिया राजपूत ने इण्टरमीडिएट में कुल 500 में से 485 अंक प्राप्त कर 97 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।जबकि एस0पी0वी0एम0आई0सी0 गोपेश्वर, चमोली के छात्र #अंशुल बहुगुणा ने कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आर0एल0एस0 चौहान एस0वी0एम0आई0सी0 जसपुर, उधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान एवं विवेकानन्द वी0एम0आई0सी0 मण्डलसेरा, बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।