#PushkarDhamiWinChampawat : सीएम धामी 55025 वोटों से विजयी हुए

UTTARAKHAND NEWS

विधानसभा चंपावत उपचुनाव 2022 की मतगणना सुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित गौरलचौड़ मैदान के निकट नगर पालिका परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई ,चंपावत विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री पुष्कर सिंह धामी (माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड) 55025 वोटों से विजयी रहे।
चम्पावत विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत हासिल की।उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निर्मला गहतोड़ी को 55025 मतों से पराजित किया।
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को 58258 और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 मत मिले। तीसरे प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार भट्ट को 413 मत मिले व निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गहतोड़ी को कुल 402 मत मिले। नोटा को 377 मत मिले
विधानसभा चंपावत सीट पर उपचुनाव के तहत 31 मई को मतदान हुआ व शुक्रवार 3 जून को मतगणना के बाद परिणाम घोषित हुआ।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वन पंचायत हाल में सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई।
सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना हुई। उसके पश्चात ईवीएम की गणना हुई जिसके लिए 12 टेबल लगाए गए थे। मतगणना 13 राउंड में हुई। मतगणना के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार
5 बूथों की वीवी पैट में पड़ी पर्ची की रेंडमली गणना प्रेक्षक सामान्य अल्का श्रीवास्तव की उपस्थिति में की गई। सभी की पर्चियां ईवीएम में पड़े मतों के समान पाई गई।
     मतगणना पश्चात रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु कफलटिया द्वारा विजयी भाजपा प्रत्याशी श्री पुष्कर सिंह धामी को विजय प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न होने पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन एवं सभी विभागों व पुलिस व अर्द्ध सैन्य बलों के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत व जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु सभी अधिकारियों व कार्मिकों , सुरक्षा बलों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया। मतगणना के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणी पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा एडीएम हेमंत कुमार वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी तथा सुरक्षा बल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.