आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे राज्य में 75 स्थानों पर एक सप्ताह तक योग शिविर आयोजित कर इसका सजीव प्रसारण किया जाएगा। जनपद चमोली में 15 से 21 जून तक पांच स्थानों पर प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक योग शिविर लगाए जाएंगे। जनपद स्तरीय मुख्य योग शिविर स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित होगा। इसके अलावा नन्दप्रयाग (गंगाघाट), कर्णप्रयाग में कर्णमंदिर परिसर, जीआईसी गैरसैंण, तथा औली में योग शिविर लगाए जाएंगे।
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी सबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि योग शिविर के सफल आयोजन हेतु समयबद्व तरीके से सभी तैयारियां पूरी करें। योग शिविरों के आयोजन हेतु जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी को नोडल विभाग बनाया गया है। योग कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक उपचार, खेल विभाग को मैट की व्यवस्था, नगर पालिका को साफ सफाई, मोबाइल टायलेट, पुलिस विभाग को सुरक्षा, जल संस्थान को पेजयल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसके रतूडी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर 15 से 21 जून तक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले में पांच स्थानों पर योग शिविरों में सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी सहित आम जनता प्रतिभाग करेगी। योग कार्यक्रम का एनआईसी के माध्यम से सजीव प्रसारण भी कराया जाएगा। ताकि अन्य लोग अपने घर पर ही योगाभ्यास का लाभ उठा सके।
बैठक में सीएमओ डा.एसपी कुडियाल, सीओ पुलिस नताशा सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुरेखा सिंह, एसीएमओ डा.वीपी सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा, ईई जल संस्थान आरके निर्वाल ईओ नगर पालिका राजेन्द्र सजवाण, डीआईओ एनआईसी कनुप्रिया, पंतजलि योग प्रशिक्षक रघुवीर वर्त्वाल सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।