कैंट विधायक सविता कपूर ने कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया

UTTARAKHAND NEWS

प्रेमनगर में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई बुनाई आदि कौशल विकास के प्रशिक्षण प्रारम्भ किए जाएंगे जो छावनी परिषद, देहरादून द्वारा निर्मित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित किए जाएंगे ।
16 मई को कैंट विधायक  सविता कपूर ने नव निर्मित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया जिसका संचालन विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए  गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति के माध्यम से किया जायेगा मुख्य रूप से  स्थानीय जरुरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण इस केंद्र में संचालित किए जायेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन  संजय अरोड़ा द्वारा किया गयाइस कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में स्थानीय महिलाओं के समूह बनाकर विभिन्न आय अर्जक प्रशिक्षण संस्था द्वारा दिये जायेंगे व उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न  योजनाओं से भी जोड़कर कार्य किये जायेंगे यह जानकारी गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश खत्री ने उद्घाटन कार्यक्रम में दी ।

उद्घाटन समारोह में छावनी परिषद, देहरादून के उपाध्यक्ष  विनोद पंवार,  रमेश खत्री – अध्यक्ष, गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति,  देवेन्द्र कोहली,  सूरज भाटिया,  अशोक कुमार शर्मा,  अनिता मल्होत्रा,  नीतू सिंह,  सुवर्णा कौर आदि क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों सहित स्थानीय महिलायें भी उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.