यूसर्क द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज फरसारी (पौड़ी) में ज्ञान विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा आज ज्ञान विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, फरसारी (पौड़ी) के परिसर में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि यूसर्क की निदेशक प्रो अनीता रावत के निर्देशन में प्रदेश के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि बढ़ाने और नवाचार को विकसित करने के उद्देश्य के साथ चयनित विद्यालयों में विज्ञान चेतना केंद्रों एवं स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है।

डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि स्टेम प्रयोगशालाएं हमारे विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित के विषय में प्रयोगात्मक रूप से ज्ञान प्रदान करेंगी, उनकी वैज्ञानिक जिज्ञासाओं का समाधान करेंगी। डॉ शर्मा ने आधुनिक विज्ञान को अपने परंपरागत विज्ञान से जोड़ने का आवाहन किया तथा समस्याओं के स्थानीय सरल समाधान खोजने पर कार्य करने को कहा। डॉ शर्मा बताया कि यूसर्क द्वारा विद्यासार संस्था के सहयोग से राज्य के सीमांत भागों जहां इंटरनेट उपलब्ध नहीं है वहां पर स्थित विद्यालयों का चयन करके एक एंड्रॉयड डिवाइस प्रदान की गई है जो ऑफलाइन मोड में कार्य करती है तथा जिससे बिना इंटरनेट के भी हमारे विद्यार्थी कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रजी विषयों के पाठ्यक्रम को कंप्यूटर, टीवी आदि पर सरल रूप से हिंदी व अंग्रजी दोनों माध्यमों में वीडियो लेक्चर्स के द्वारा किसी भी समय पढ़ सकते हैं।

कार्यक्रम में विद्यासार के श्री मनीष ने एंड्रॉयड डिवाइस का प्रयोग करना सिखाया तथा इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महावीर सिंह रावत ने यूसर्क के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों की अधिक से अधिक अध्ययन कर स्टेम प्रयोगशालों से प्रयोगात्मक रूप से सीखने को कहा।

विज्ञान चेतना केंद्र प्रभारी श्री दिनेश रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा विज्ञान गतिविधियों से जुड़ने को कहा।

आज के कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित 135 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *