SOCH सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सोच विकसित करने का प्रयास | Web News Uttarakhand |

Chamoli UTTARAKHAND NEWS

SOCH Organization का पहला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र रुद्रप्रयाग,उखीमठ में दिसम्बर 2021 से शुरु हो चुका है । शुरुवात में आस-पास की गांव की लगभग तीस-पैन्तीस महिलायें इस केन्द्र का हिस्सा बनेंगी जिन्हे शुरुवात में बेसिक सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसके लिये SOCH Organization ने पास के ही एक कुशल महिला टेलर को बतौर प्रशिक्षक (ट्रेनर) चुना है । कुछ महिनों बाद SOCH Organization की फ़ैशन डिजाइनर सदस्यों द्वारा माडर्न सिलाई प्रशिक्षण की वर्क्शाप का आयोजन भी किया जायेगा।
SOCH Organization से जुड़े दीप नेगी बनाते है कि हमारी संस्था का उद्देश्य अपने पहाड की दिदी/भुलियों को आत्मनिर्भर तथा स्वरोजगार से अधिक से अधिक संख्या में जोडना है, जिससे भविष्य में जब जरुरत हो वो अपना छोटा काम शुरु कर सकें और उनका आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा रहे | SOCH Organization का यह केन्द्र सडक से लगभग दो-तीन किलोंमीटर गांव बरसाल में है। गांव में इस केन्द्र का खोलने का उद्देश्य आस-पास की गांव की महिलाओं को उनके आस-पास ही सिलाई का प्रशिक्षण देने का है। SOCH Organization ने एक -दो महिने पहले गांव मे सर्वे करया था, जिसमें गांव की सभी महिलाओं ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई थी, और फ़िर SOCH Organization ने गांव में ही सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का निश्चय किया। रोशनी चौहान जो की SOCH Organization कि सदस्य भी हैं के होम स्टे (कुकुस हाइड होम स्टे) में इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र को खोलने का निर्णय लिया गया। फ़िलहाल उषा कंपनी की तीन मशिनों द्वारा प्रशिक्षण शुरु किया जायेगा जिसमें गांव की महिलायें अलग-अलग बैच में आकर प्रशिक्षण लेंगी। हर एकबैच में पांच से छः महिलायें होंगे और ऐसे लगभग पांच से छ: बैच होंगे|

महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार के प्रति जागरूकता की सोच को आगे बढ़ा रही है रोशनी चौहान

शुरुवात से ही इस प्रोजेक्ट मे जुडी SOCH Organization कि सदस्य रोशनी चौहान ने सर्वे से लेकर आज इस प्रोजेक्ट कि शुरुवात तक अपना पूरा सहयोग दिया , रोशनी चौहान जो की गांव में रहकर मशरूम उत्पादन, होम स्टे आदि जैसे कामों को सम्भालती हैं और अपने क्षेत्र कि लड्कियों के लिये प्रेरणा स्रोत हैं।आगे अगले कुछः महिनों तक यह केन्द्र दीप नेगी, रोशनी चौहान एवं शुभम रावत जी की देख-रेख मे चलेगा । SOCH Organization के सदस्य शुभम रावत भी इस प्रोजेक्ट में शुरुवात से जुडे रहे और मशीनों और सिलाई से संबंधित सामान को देहरादून से दूर रुद्रप्रयाग, उखीमठ फ़िर पैदल बरसाल गांव पहुंचाने का कार्य अन्य सदस्य अन्कुल रावत के साथ किया और आगे भी समय-समय पर प्रशिक्षण केंन्द्र पर सहयोग के लिये जाते रहेंगे।

SOCH Organization के सदस्य जिनका सहयोग रहा

SOCH Organization के सभी सदस्यों के साथ-साथ रोशनी चौहान, शुभम रावत, अन्कुल रावत, दीप नेगी आदि ने इस कार्य को करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है, SOCH Organization इस केंन्द्र की शुरुवात करने में सफ़ल रहा है, और आगे भी अलग-अलग जिलों मे ऐसे केन्द्र खोलने की तैयारी कर रहा है । SOCH Organization का उद्देश्य ऐसे कई केन्द्र उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के दूर-दरस्थ गांवो में खोलने का है, जिसमें आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है|

SOCH की सोच को सपोर्ट करने के लिए सम्पर्क करें

अगर आप भी SOCH की सोच को सपोर्ट करना चाहते हैं, आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहते हैं तो, जरूर जुडें और निचे लिखें वाट्सएप्प नम्बर या ई-मेल से संपर्क किया जा सकता है +917300758707, sochorganization2017@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *