सामाजिक संस्थाओं ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।।web news।।

सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी खबरें

समाज कल्याण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  व सामाजिक संस्थाओ ने नशा मुक्ति  जनजागरूकता पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

आज कुसुम विहार क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में जिला समाज कल्याण देहरादून , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्त जगरूकता कैंप का आयोजन किया गया । जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें 6 वर्ष से 15 वर्ष तक के लगभग 50 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए जिसमें नशे के दुष्प्रभाव दिखाते विभिन्न स्लोगन, पेंटिंग बनायी । साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए बच्चों को नशे में न पड़ने की सलाह देते हुए बच्चों को अपने माता पिता को भी नशे के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया ।
आज कार्यक्रम में मैक संस्था से जहांगीर आलम ,शमीना, वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन, समर्पण सोसाइटी से मानसी मिश्रा, आपका आसरा सेवा समिति से कृतिका, गगन वेलफेयर फाउंडेशन से बैजन्ती माला आदि उपस्थित रहे।

आज की कोरोना अपडेट 
©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *