बागेश्वर के अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करें’ अभियान के तहत प्रत्येक विकसखंड में दो-दो गांवों को तंबाकू मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानांे पर धूम्रपान करने वालों का अधिक चालान करने वाले संबंधित थाने को विश्व तंबाकू दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। उधर रूद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.के. शुक्ला ने बताया कि विकासखंड जखोली के दो गांव लिस्वाल्टा व खलियान बांगर को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। इस अवसर पर इन गांवों में तंबाकू का सेवन न करने की शपथ ली। साथ ही चौक-चौराहांे और सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन करते पाए जाने पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया।