Chardham Yatra 2022 का विधिवत शुभारंभ किया गया

UTTARAKHAND NEWS

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल और श्री चंदनराम दास ने आज ऋषिकेश में “संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति” के तत्वावधान में Chardham Yatra 2022 का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर 30 वाहनों में 1200 श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने Chardham Yatra हेतु उत्तराखण्ड आने वाले सभी यात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दो वर्ष से प्रभावित चारधाम यात्रा इस वर्ष दिव्य और भव्य होने जा रही है और इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। परिवहन मंत्री श्री चंदनराम दास जी ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि यात्रियों को हर यथासंभव सहयोग करे। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यहां से वापस जा कर अपने प्रदेश में यात्रा के प्रति सकारात्मक सोच पैदा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *