रुद्रप्रयाग में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निराकरण उन्हीं के क्षेत्र में करने के उद्देश्य से, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर में, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में, तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान चौसठ शिकायतें दर्ज की गई जिनमें सड़क डामरीकरण, बी. पी. एल राशन कार्ड, बिजली, आवास, पेयजल से संबंधित समस्याएं शामिल थीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिये। उधर चमोली जिले के गैरसैंण में भी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष 205 समस्याएं रखी गई। इनमें से 180 शिकायतों का जिलाधिकारी ने , मौके पर निस्तारण किया।