राजभवन में लगाए गए मधुमक्खी के बक्सों से बुधवार को 30 किलोग्राम शहद निकाला गया। राजभवन में मेलीफेरा प्रजाति की मधुमक्खियां रखी गई हैं। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि उत्तराखंड में शहद उत्पादन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। राज्यपाल की पहल पर जनपद चमोली में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में भी मधुमक्खी पालन के लिए बक्से लगाए जा रहे है। शीघ्र ही उद्यान विभाग की एक टीम राजभवन से इस कार्य के लिए फूलों की घाटी रवाना होगी। राज्यपाल ने कहा कि फूलों की घाटी उत्तराखंड के लिए वरदान है। पर्यटन के साथ-साथ यहां पर मधुमक्खी पालन को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। यह तरह-तरह के फूलों और जैव विविधता से भरपूर क्षेत्र है। वैली ऑफ फ्लावर ब्रांड के शहद को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में श्रेष्ठ ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयास करने होंगे।