राज्य विधानसभा की 70 सीटों के लिए होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं को लेकर आज निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आर.ओ हैण्डबुक और ईवीएम मैन्युअल के संबंध में रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को जानकारी दी। आयोग ने सभी ऑफिर्सस को नेट कनेक्टीविटी डबल करने, पोस्टल बैलेट की प्री-कांउटिंग में जल्दबाजी न करने, पोस्टल बैलेट की मतगणना पर विशेष ध्यान देन के साथ ही मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धैर्यपूर्वक सम्पादित करने के निर्देश दिए। इस बीच रिटर्निंग ऑफिसरों को पोस्टल बैलेट ईवीएम व वीवीपैट की मतगणना के संबंध में भी जानकारी दी। वहीं, पौड़ी जिले के प्रेक्षागृह पौड़ी में आज मतगणना के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मतगणना प्रर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वरों ने प्रतिभाग किया और प्रशिक्षण में 450 कार्मिक शामिल हुए। वहीं, नैनीताल जिले में हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज के मनोविज्ञान सभागार में मतगणना कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में सैद्धान्तिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट, इलेक्टानिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की विस्तार से मास्टर ट्रेनरों द्वारा जानकारी दी गई।