आज यूक्रेन से भारत लौटे उत्तराखण्ड के 6 छात्रों का नई दिल्ली में अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, सीनियर मैनेजमेंट ऑफिसर रंजन मिश्रा, असिस्टेंट प्रोटोकॉल ऑफिसर मनोज जोशी, दीपक चमोली ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पी.सी नैलवाल भी मौजूद रहे। उत्तराखंड के कुल 37 छात्र अब तक यूक्रेन से सुरक्षित स्वदेश लौट चुके हैं।उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत प्रदेश के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।
