कोतवाली कोटद्वार परिसर में पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र ने कर्मचारियों का सम्मेलन किया

UTTARAKHAND NEWS

आज पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिंह नग्यन्याल द्वारा कोतवाली कोटद्वार परिसर में कार्मिकों का सैनिक सम्मेलन लिया गया। जिसमें  इन बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

1. सम्मेलन में सर्वप्रथम समस्त अधि0/कर्मगणों को सकुशल विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराने हेतु बधाई दी गयी ।
2. यातायात की समस्या कोटद्वार क्षेत्र में काफी है, जिसके दृष्टिगत यातायात को सुचारू रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों/यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया ।
3. पहाडों में रात्रि 08.00 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही (आपातकालीन वाहनों)  को छोड़कर नहीं होनी चाहिए। यदि इस अवधि में किसी वाहन की आवाजाही होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
4.  दिनाँक 10.03.2022 को विधान सभा निर्वाचन- 2022 की मतगणना होनी है। मतगणना होने के पश्चात विजय जुलुस निकलते हैं। यह पुलिस के लिये सबसे बडी चुनौती है, जिसके दृष्टिगत पर्याप्त ड्यूटी व बड़ी मेहनत करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।  
5. मा0 न्यायालय / पुलिस प्राधिकरण से जो भी समन /नोटिस आते हैं तो प्रायः देखने में आया है कि विभाग के अधि0/कर्मचारी साक्ष्य हेतु नही जाते हैं, जो कि आपत्तिजनक है। जिस भी अधि0/कर्मचारी का न्यायालय/पुलिस प्राधिकरण से समन/नोटिस मिले तो नियत तिथि में साक्ष्य हेतु उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।
6. चरित्र पंजिका में सभी अधि0/कर्मगणों की नॉमिनी जरूर अंकित हो, शादी के बाद अपने पत्नी /पति को नॉमिन तुरन्त अंकित करें। कोई भी अधि0 / कर्मचारीगण फर्जी नॉमिनी अंकित न करें एवं अधिकारी जब भी CER/ACR  में वार्षिक मन्तव्य अंकित करते हैं तो नॉमिनी भी चैक करें ।
7. सूचना अधिकार में जो भी सूचना मांगी जाती है तो पहले उसे आराम से पढे उसके बाद समय के अन्दर सम्बन्धित को सूचना दे और यदि किसी अन्य विभाग से सम्बन्धित है जो समय से ही धारा 6 (3) सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत स्थानान्तरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
8. दिनांक 25-02-2022 से मालों के निस्तारण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दृष्टिगत अधिक से अधिक मालों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान के तहत जो भी थाना अधिक से अधिक माल निस्तारित करेगें उन्हे रिवार्ड दिया जायेगा ।
9. आगामी होली का पर्व के दृष्टिगत मौहल्ला समिति / पीस कमेटी आदि की मीटिंग पहले से ही ली जाये सम्बन्धित थाना प्रभारी त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर होली के पर्व में पर्याप्त ड्यूटी लगाये ।  
10.  थाने मौजूद रजिस्टर न0 08 को सम्बन्धित अधिकारी अधिक से अधिक चैक कर अध्यवाधिक रखेगें। 
11.  सम्बन्धित अधिकारियों के पास जो भी सी.यू.जी. नम्बर है उस पर आने वालो कॉलो को समय से रिसीव कर समयन्तराल निस्तारण करेगें।
12. मा0 न्यायालय से प्राप्त वारण्ट/समन तामिल हेतु सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी अहकमात से सम्बन्धित व्यक्ति की सभी जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार कर्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
13.  नशे के बढ़ते प्रचलन के दृष्टिगत नशा करने वाले व्यक्ति एवं अभिवाहक की नियमानुसार काउन्सलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
14.  लम्बित विवेचनाओं का समयावधि में निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
15. सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदया कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन स्माईल विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री विजय सिंह, कोतवाली कोटद्वार/सीआईयू/साईबर/यातायात/अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पेशी कार्यालय/ ऑपरेशन स्माईल कार्यालय/ थाना रिखणीखाल / थाना धुमाकोट /थाना सतपुली के अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.