IMA Dehradun : उत्तराखण्ड के 37 युवा जांबाज सेना में शामिल,देश-दुनिया को मिले 425 युवा सैन्य अधिकारी ।web news।

Ima news International News latest news National News

425 जेंटलमैन कैडेट्स बने सेना अधिकारी

12 जून शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में पासिंग आउट परेड (POP) ओथ सेरेमनी के बाद 425 जेंटलमैन कैडेट्स लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। डिप्टी कमांडेंट जगजीत सिंह ने परेड की सलामी ली। कमांडेंट हरिंदर सिंह ने परेड की सलामी ली। जिसके बाद ले. जनरल आरपी सिंह परेड स्थल पहुंचे और परेड की सलामी ली।पीओपी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और आईएमए की तरफ जीरो जोन बना रहा।
आइएमए के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वॉयर में परेड सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई। पासिंग आउट बैच के 425 जेंटलमैन कैडेट्स में से 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि 84 युवा सैन्य अधिकारी 9 मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मारीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालद्वीव व किर्गिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने। पिछले साल संक्रमण के चलते इस बार भी कैडेटों के परिवार पीओपी में शामिल नहीं हुए।

उत्तराखंड के लिए गौरव का पल 37 जाम्बज बने अफस

मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरभूमि उत्तराखण्ड के युवा हमेशा से उत्साहित रहते है । सेना में सिपाही हो या फिर अधिकारी उत्तराखंड के युवा हमेशा आगे रहते है। इस बार भी उत्तराखण्ड के 37 युवा भारतीय सेना में अफसर बने हैं। साथ ही इस बार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के 66 और हरियाणा के 38 कैडेट्स पास आउट हो रहे हैं ।

राज्यवार कैडेटों की संख्या जो बतौर लेप्टिनेन्ट सेना को देंगे सेना

उत्तर प्रदेश से 66, हरियाणा से 38, उत्तराखंड से 37, पंजाब से 32, बिहार से 29, जम्मू कश्मीर से 18, दिल्ली से 18, महाराष्ट से16, हिमाचल प्रदेश से  16,राजस्थान से 16, मध्य प्रदेश से 14,पश्चिम बंगाल से 10, केरल से 07, कर्नाटक से 07, झारखंड  से 05, मणिपुर से 05, तेलंगाना से 02, गुजरात से 01,गोवा  से 01,उड़ीसा से  01, तमिलनाडु से  01,आंध्र प्रदेश  से  01, लद्दाख से 01, चंडीगढ़ से 01,असम  से 01 व मिजोरम से  01 कैडेट्स सेना को अपनी सेवा देंगे ।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *