28 फरवरी तक काशी में भी रुकेगी देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस

UTTARAKHAND NEWS

(देहरादून) 22फरवरी,2025.

महाकुंभ और महाशिवरात्रि को लेकर रेलवे ने दून के लोगों को सौगात दी है। इस महीने की 28 तारीख तक देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस अब काशी में भी रुकेगी। शुक्रवार को रेलवे ने इसकी सूचना जारी कर दी।
उधर, महाकुंभ के लिए देहरादून से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन रविवार को देहरादून रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। दोनों ट्रेनों से महाकुंभ और महाशिवरात्रि को लेकर भगवान शिव की नगरी जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पड़ रही है। जबकि, महाकुंभ संपन्न होने की ओर है। ऐसे में देवभूमि से बड़ी संख्या में लोगों का काशी नगरी में महाशिवरात्रि मनाने जाने का अनुमान है।

इसके चलते रेलवे के अधिकारियों ने देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस को काशी में भी रोके जाने का निर्णय लिया है। इसके बाद अब देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 12370 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक काशी रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी।

दून से कल आखिरी बार जाएगी महाकुंभ एक्सप्रेस:
महाकुंभ को लेकर रेलवे ने देहरादून रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया था। महाकुंभ संपन्न होने की ओर है, ऐसे में यह ट्रेन अब 23 फरवरी को आखिरी बार रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। देहरादून से फाफामऊ तक चलने वाली यह ट्रेन दून रेलवे स्टेशन से सुबह आठ बजे रवाना होगी।

28 तक देहरादून-हावड़ा में टिकट नहीं:
दून-हावड़ा एक्सप्रेस में 28 फरवरी तक टिकट नहीं मिल रहा है। केवल 25 फरवरी को 57 की वेटिंग लिस्ट है। जबकि, 23, 24, 27 और 28 फरवरी को वेटिंग लिस्ट की भी सीमा पूरी हो चुकी है। इसको लेकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रिग्रेट शो हो रहा है(

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *