बागेश्वर: काफलीगैर क्षेत्र के कठपुड़ियाछीना जंगल में लगी भीषण आग पर दमकल कर्मियों ने बहादुरी से काबू पा लिया। आग तेजी से आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी, लेकिन फायर सर्विस कर्मी दीवार बनकर खड़े हो गए और लगातार प्रयास कर 4 घंटे बाद आग पर नियंत्रण पा लिया।
इस अभियान में 02 दमकल वाहनों की मदद से आग को बुझाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आसपास के ग्रामीण इलाकों को सुरक्षित कर लिया गया।
फायर सर्विस टीम की तत्परता और साहसिक कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने उनकी सराहना की। जंगलों में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है।